भारत के लिए 2015 का स्वाइन फलू डैशबोर्ड

H1N1 ("स्वाइन फ्लू") विषाणुओं के कारण बिमार होने वाले लोगों की संख्या 34,000 के करीब है और इस सर्दी के मौसम में लगभग 2,100 लोगों की मृत्यु हो चुकी है । NewsPie.in स्वाइन फ्लू के सभी निश्चित मामलों और इस बिमारी के कारण हो रही मृत्यु का पता लगाने का प्रयास कर रहा है । यह डैशबोर्ड इन घटानाओं और इस बिमारी के कारण हो रही मृत्यु की अध्यतन संख्या दर्शाता है । दिन में कम से कम एक बार इन आंकडों को अध्यतन बनाया जाता है और इन्हें देश भर की समाचार रिपोर्टों से एकत्रित किया गया है ।

बाईं और के नक्शे से पता चलता है कि कौन से राज्य प्रभावित हैं और वे किस प्रकार देश की कुल संख्या से संम्बधित हैं । अत: जहां पर लाल रंग ज्यादा तेज दिखाई देता है उस राज्य में कुल रिपोर्टिड उतने मामले हैं ।

गोले उन शहरों अथवा जिलों को दर्शाते है जिनमें सवाइन फलू के कारण मृत्यु हुई है और यदि आंकडे उपलब्ध हो तो यह रंग मृत्यु दर भी दर्शाता है । इस ब्यौरे को देखने के लिए माउस पोआइंटर को गोलों के उपर घुमाएं ।

शहरों और राज्यों के आंकडे सम्भत: देश की कुल संख्या में नही जुड पाए । यद्य्पि NewsPie.in ने सभी उपलब्ध आंकडे प्राप्त करने का प्रयास किया है परंतु भिन्नताओं से पता चलता है कि उन्हें अन्य स्त्रोतों से किस प्रकार एकत्रित किया गया है । कुछ समाचार स्त्रोतों ने साल के आरंभ्भ से आंकडे लिए हैं और अन्य समाचार स्त्रोतों ने सवाइन फलू शुरू होने पर आंकडों की गणना की है । यदि आपके पास शहरों और राज्यों के और अधिक आंकडे हों तो कृपा करके info@newspie.in को सूचना एवं स्त्रोत सहित सूचित करें ।