जब आप वकालत कर रहे होते हैं तो आपकी मानसिक अस्वस्थता के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल होता है – अम्बा सालेलकर
अम्बा सालेलकर विकलांगों के अधिकारों का पक्ष समर्थन करने वाले संगठन - इक्विटी सेन्टर फॉर प्रोमोशन ऑफ सोशल जस्टिस की बोर्ड सदस्या हैं । उन्होंने मानसिक अस्वस्थतता वाले लिटीगेशन वकील के रूप में अपने अनुभव साझा किए हैं ।